कौशाम्बी,28 मई 2020 Bharatvani Samachar, Agency : डीएम कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में प्रवासी,अवरुद्ध श्रमिकों के राशन कार्ड बनाए जाने हेतु समस्त खंड विकास अधिकारियों,अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पूर्ति अधिकारी तथा पूर्ति निरीक्षकों के साथ समीक्षा आयोजित की गई।बैठक में डीएम कौशाम्बी ने प्रवासीध्अवरुद्ध श्रमिकों को चिन्हित करते हुए ऐसे श्रमिक जिनका राशन कार्ड नहीं बना है तत्काल उनका राशन कार्ड बनाए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया ।बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी भरवारी मोनिका गौतम के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका 1 दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के चिन्हांकन करने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी की ड्यूटी लगाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की चिन्हांकन के समय सुनिश्चित किया जाए कि आवेदक प्रवासी,अवरुद्ध प्रवासी हो और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आच्छादित न हो का आवेदन पत्र भरकर आपूर्ति कार्यालय में उपलब्ध कराया जाए जिसकी फीडिंग आपूर्ति विभाग द्वारा कराई जाए। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों का राशन कार्ड बनाकर उन्हें 1 जून 2020 से खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उचित दर विक्रेता द्वारा नोडल अधिकारी की उपस्थिति में प्रवासीध्अवरुद्ध प्रवासियों को 5 किलो प्रति यूनिट निशुल्क खाद्यान्न एवं 1 किलो प्रति का निशुल्क चना का वितरण किए जाने का निर्देश दिया है,उन्होंने कहा कि खाद्यान्न का वितरण विक्रेता द्वारा ई-पास के माध्यम से ओटीपी सत्यापनध्आधार प्रमाणीकरण करवाकर नोडल अधिकारी की उपस्थिति में किया जाए.Óसमीक्षा बैठक में सीडीओ इन्द्रसेन सिंह ,एडीएम मनोज कुमार, एसडीएम अतिरिक्त विनय कुमार गुप्ता ,जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ,समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.
डीएम कौशाम्बी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी भरवारी के अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन कांटे जाने का निर्देश दिया
May 28, 2020
2 Min Read

You may also like
Editor@Admin
आज कल के कॉर्पोरेट कल्चर के इस दौर में हर बात ख़ास की कही जा रही है और हर बात खास की सुनी जा रही है। भारत वाणी समाचार एक जरिया बनना चाहता है जिसमें हर आम इंसान अपनी कह भी सके और अपनी सुना भी सके। यहाँ पर हर एक का एक कोना है जिसे जो कहना है कहे और जिसे जो भी सुनाना है सुनाए शर्त बस इतनी है की मर्यादाओं का संयमपूर्वक पालन किया जाये। पर ध्यान रखें की खबरें तथ्यों पर आधारित ही रहे।
Live TV
Weather Forecast
Facebook Like
Popular News
- Payday loans On Paypal Account, Score cash Payday loans On the Paypal Membership 3 views
- पेरियार-अम्बेडकर के साथी व कांशीराम के गुरु शिवदयाल चौरसिया को भूलता समाज 3 views
- डिस्कॉम पर बिजली उत्पादकों का बकाया जानकर आपके होश उड़ जायेंगे 2 views
- कश्मीर के प्राचीन शिवखोड़ी मंदिर आइए, यहाँ स्वर्ग लोक जाने वाली सीढ़ियां भी हैं 2 views
- पटना सिविल कोर्ट ने किया ऐतिहासिक काम जानकर उड़ेंगे होश 2 views
- 14 महीनों में आठ बच्चों की माँ बनी 65 साल की बुजुर्ग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नाम पर घपलेबाजी 1 view
- अब बगैर कार खरीदे ही ले कार का मज़ा जानिए कैसे 1 view
- Ideal bucks finance having uber vehicle operators. Payday advance loan made simple! Loan providers agree financial loans within five full minutes! 1 view
- Without a doubt, all of this had been instructed in his categories for the Marxism when you’re he had been nonetheless in middle school 1 view
- Interested in an installment loan however sure on Spotloan? 1 view
Add Comment