Bharatvani Samachar (Agency): वाशिंगटन अमेरिका में विस्कॉन्सिन स्टेट असेंबली के स्पीकर ने भारत में जारी किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए भारत सरकार से नए कृषि कानूनों पर अपने फैसले पर पुनरूविचार करने और प्रभावित किसानों की बात सुनने की अपील की है। रॉबिन जे. वॉस ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू को एक पत्र लिखकर किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने ऐसा ही एक पत्र भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर को भी लिखा है। Indian Farm Protestors
और पढ़ें पटना सिविल कोर्ट ने किया ऐतिहासिक काम जानकर उड़ेंगे होश
उन्होंने चार जनवरी को लिखे पत्र में कहा, ” विस्कॉन्सिन और भारत में एक समानता है, बड़ी कृषि अर्थव्यवस्था। हमारे राज्य के किसानों का हमारी अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी कि हम उनकी राय जाने बिना उन्हें प्रभावित करने वाले कानून बनाएं या उनके शांतिपूर्ण इकठ्ठे होने के अधिकार के इस्तेमाल में अड़चन डालें। वॉस ने कहा, ” उम्मीद है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार अपने फैसले पर पुनरू विचार करेगी और किसानों के साथ बैठकर उनकी चिंताएं सुनेगी। Indian Farm Protestors
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्त्व ने पिछले महीने भारत में किसानों के प्रदर्शन पर विदेशी नेताओं और राजनेताओं की टिप्पणी पर कहा था, ” वह बिना पूर्ण जानकारी के बयान दे रहे हैं। ऐसी टिप्पणियां अनुचित हैं। खासकर, जब यह एक लोकतांत्रितक देश का आंतरिक मामला है। भारत में किसान विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की अपनी मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगी सीमाओं पर 26 नवम्बर से डटे हैं। Indian Farm Protestors
देश दुनिया की वो खबरें जो मायने रखती है हमारी आपकी और देश के भविष्य से उनसे जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें खबर जन जन की आवाज़ जन गण मन की
Add Comment